वर्ष के अंत तक 40% आबादी के टीकाकरण का लक्ष्य

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोविड-19 महामारी से पूरी तरह उबरने के लिए आठ अरब डॉलर की लागत वाली एक रणनीति पेश की है, जिसका लक्ष्य सभी के लिए कोरोनावायरस टीके (vaccine) हर स्थान पर सुलभ बनाना है.

वैश्विक कोविड-19 टीकाकरण रणनीति (Global COVID-19 Vaccination Strategy) की मदद से सभी देशों में इस वर्ष के अंत तक 40 प्रतिशत लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.

वर्ष 2022 के मध्य तक इस आंकड़े को बढ़ाकर 70 फ़ीसदी तक ले जाने की योजना है.

इससे पहले, यूएन स्वास्थ्य एजेंसी ने देशों की सरकारों से सितम्बर महीने के अंत तक दुनिया की 10 फ़ीसदी आबादी के टीकाकरण किए जाने का आहवान किया था.

लेकिन, 55 से अधिक देशों में इस लक्ष्य को हासिल नहीं किया जा सका है – इनमें अधिकतर देश अफ़्रीका और मध्य पूर्व क्षेत्र में हैं.

यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने रणनीति पेश करने के लिए आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए, देशों से एकजुट होने और इस रणनीति को सफल बनाने की पुकार लगाई है. “हर किसी के हित में, हमें जल्द से जल्द सभी देशों में टीकाकरण कवरेज के दायरे को उच्च स्तर पर ले जाना है.”

महामारी अपडेट

विश्व भर में कोविड-19 संक्रमण के 23 करोड़ 56 लाख मामलों की अभी तक पुष्टि हुई है और 48 लाख से अधिक लोगों की मौत दर्ज की गई है.

नई रणनीति के तहत, विश्व में 11 अरब टीके उपलब्ध कराए जाने होंगे.

दुनिया भर में सितम्बर महीने के अंत तक कोरोनावायरस वैक्सीन की साढ़े छह अरब ख़ुराक़ें दी गई हैं, और विश्व की लगभग एक-तिहाई आबादी का पूर्ण रूप से टीकाकरण किया जा चुका है.

इसके बावजूद टीकाकरण प्रयासों में गहरी विषमता बनी हुई है. निम्न आय वाले देशों को 0.5 प्रतिशत ख़ुराकें ही मिल पाई हैं. अफ़्रीका में केवल पांच फ़ीसदी लोगों का ही पूर्ण टीकाकरण हो पाया है.


भारत बोलेगा: जानकारी भी, समझदारी भी