खामोश हुआ समाजवादी स्वर

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का निधन हो गया है. कई दिनों से बीमार चल रहे मुलायम सिंह यादव 82 साल के थे. उन्होंने दिल्ली के निकट गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 10 अक्टूबर की सुबह आखिरी सांस ली.

राम मनोहर लोहिया (Ram Manohar Lohia) और राज नारायण (Raj Narayan) जैसे दिग्गज नेताओं द्वारा तैयार किए गए मुलायम सिंह यादव पहली बार 1967 में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की विधान सभा के सदस्य के रूप में चुने गए थे.

गांव की पगडंडी से निकलकर शहरों में अंग्रेजीदा लग्जरी क्लास की राजनीति करने वालों के दांत खट्टे करने वाले मुलायम सिंह यादव फिर तो राजनीति का वह विशाल वृक्ष बने जिसके नीचे समाजवाद का नारा खूब बुलंद हुआ.

अक्टूबर 1992 में उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की स्थापना की जब पार्टी का चुनाव चिन्ह उन्होंने साईकिल को बनाया. साईकिल से अपनी सवारी की शुरुआत करने के कारण ही उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी का चुनाव चिन्ह साईकिल चुना.

मुलायम सिंह यादव ने तीन बार मुख्यमंत्री के रूप में उत्तर प्रदेश का नेतृत्व किया. उन्होंने संसद में सात बार उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया. वे एचडी देवगौड़ा की संयुक्त गठबंधन वाली केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री भी रहे.

मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah) जिले के सैफई (Saifai) गांव में हुआ था. पहलवानी से अपना करियर शुरू करने वाले मुलायम सिंह को राजनीति के अखाड़े का पहलवान कहा जाता था.

उनका पार्टी कार्यकर्ताओं से अलग जुड़ाव था. वो उत्तर प्रदेश के हर जिले में हजारों लोगों को नाम से जानते थे. मुलायम सिंह यादव के निधन पर उनके गृह राज्य उत्तर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है.


भारत बोलेगा: जानकारी भी, समझदारी भी