दक्षिण कोरिया के लोकप्रिय पॉप संगीत समूह, बीटीएस (बट्स) और संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ़) की एक मुहिम के ज़रिये दुनिया भर में बच्चों में आत्म-प्रेम (self-love) और आत्म-देखभाल (self-care) के सकारात्मक संदेश को पहुंचाया जा रहा है.
वर्ष 2017 से जारी इस अभियान में, बड़ी संख्या में ट्विटर यूज़र्स लाइक्स, रीट्वीट, रिप्लाई सहित पांच करोड़ बार किसी ना किसी रूप में इस मुहिम से जुड़े हैं.
बीटीएस ग्रुप के अनुसार, “हमने LOVE MYSELF मुहिम को युवजन तक पहुंचाने और उनकी ज़िन्दगियों व अधिकारों में बेहतरी लाने के एक ज़रिये के रूप में शुरू किया था.”
“इस प्रक्रिया में, हमने स्वयं अपने आप से प्रेम करने का प्रयास किया, और एक टीम के तौर पर और व्यक्तिगत रूप से हम परिपक्व भी हुए.”
उन्होंने बहुत से लोगों द्वारा यह महसूस किए जाने की उम्मीद जताई है कि अन्य व्यक्तियों के मिला प्रेम, किस तरह स्वयं से प्रेम करने की शक्ति बन सकता है.
बेहद लोकप्रिय कोरियाई-पॉप बैण्ड ‘बीटीएस’ और उनका रिकॉर्ड लेबल, BIGHIT MUSIC, चार वर्ष पहले हिंसा, दुर्व्यवहार और डराए-धमकाए जाने (बुलीइंग) का अन्त करने के साझा लक्ष्य के तहत यूनीसेफ़ के साथ आए थे.
साथ ही इस अभियान का उद्देश्य दुनिया भर में युवजन और बच्चों में आत्म-सम्मान और उनके कल्याण को बढ़ावा देना था.
बीटीएस का वीडियो
बीटीएस ग्रुप कुछ ही दिनों पहले फिर चर्चा में आया जब संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र के दौरान इस समूह के कलाकारों ने एक संगीत वीडियो की रिकॉर्डिंग की.
यह वीडियो सोशल मीडिया माध्यमों पर बेहद लोकप्रिय हुआ.
इस वीडियो की मदद से, हिंसा को अंत करने के प्रयासों के लिए यूनीसेफ़ की मुहिम के तहत 36 लाख डॉलर जुटाने में सफलता मिली है.
साथ ही, विश्व भर में उनके संगीत आयोजनों व कार्यक्रमों के दौरान ऐसे बूथ भी स्थापित किए गए हैं, जिनके ज़रिये स्वयं की रक्षा करने, और हिंसा व डराए-धमकाए जाने से बचने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है.
यूनीसेफ़ के मुताबिक़, बीटीएस के निजी चिन्तन से उन बच्चों व युवजन को मदद मिली है, जो कि एकाकीपन, अन्य लोगों से कटा हुआ और हताश महसूस कर रहे थे.
ग़ौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के दौरान करोड़ों लोगों की दिनचर्या, शिक्षा और आराम व मनोरंजन के समय में व्यवधान आया है और यह अब भी जारी है.
जब बात आत्म-सम्मान को बढ़ावा देने और मानसिक कल्याण को बेहतर बनाने की हो, तो सबसे अहम बातों में से एक है कि आपको बस बातचीत को शुरू करना है.
सात-सदस्यीय इस पॉप ग्रुप ने भविष्य में भी इस मुहिम को जारी रखने और ऐसे प्रयासों को अपनी आवाज़ के ज़रिये मज़बूती प्रदान करने का संकल्प दोहराया है ताकि लोगों को ख़ुशी व प्रेम ढूंढने में मदद दी जा सके.
भारत बोलेगा को सहयोग दें
अपना सहयोग दें ताकि हम लगातार काम कर सकें. इस लिंक पर क्लिक कर भारत बोलेगा को आर्थिक समर्थन दिया जा सकता है. सिर्फ भारतीय नागरिक से ही सहयोग अपेक्षित है. नीचे दिए गए PAY NOW बटन क्लिक कर भी सहयोग राशि दी जा सकती है. भारत बोलेगा की गूंज में एक आवाज़ अपनी भी शामिल करें. आपके आर्थिक समर्थन से हम और बेहतर कंटेंट तैयार कर पाएंगे.