100 अमीर खिलाड़ियों में विराट

क्रिकेट की रन मशीन और तीनों फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली दुनिया के 100 अमीर खिलाड़ियों में 66वें नंबर पर हैं.

वह लगातार तीन साल से विश्व प्रसिद्ध पत्रिका फ़ोर्ब्स की वर्ष के 100 सबसे अमीर खिलाड़ियों की सूची में बने हुए हैं.

भारत के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक और यूथ आइकन विराट फोर्ब्स की वर्ष 2020 की 100 सबसे अमीर खिलाड़ियों की सूची में एकमात्र भारतीय हैं. 

Virat Kohli

विराट 2.6 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ 66वें नंबर पर हैं. विराट 2019 में 2.5 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ सूची में 100वें स्थान और वर्ष 2018 में वह करीब 2.4 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ 83वें स्थान पर थे.

भारतीय कप्तान विज्ञापनों और ब्रांड से 2.4 करोड़ डॉलर की कमाई करते हैं जबकि 20 लाख डॉलर वह वेतन और पुरस्कार राशि से कमाते हैं.

वह 100 खिलाड़ियों की इस लिस्ट में एकमात्र क्रिकेटर हैं. इससे पता लगता है कि कमाई के मामले में क्रिकेटर टेनिस, फुटबॉल, बास्केटबॉल और गोल्फ खिलाड़ियों से मीलों पीछे हैं.

टेनिस लीजेंड स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर 10.63 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ इस सूची में नंबर वन हैं. 

फेडरर फोर्ब्स की वार्षिक सूची में पहली बार शीर्ष स्थान पर पहुंचे हैं और कमाई के मामले में वह विराट से आठ करोड़ डॉलर से आगे हैं.

पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनल मैसी क्रमश: 10.5 करोड़ और 10.4 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

जापान की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका 3.74 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ सूची में 29 वें स्थान पर हैं और विश्व की सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला एथलीट हैं.

ओसाका की कमाई भी विराट से कहीं ज्यादा है. 100 अमीर खिलाड़ियों की सूची में 35 खिलाड़ी बास्केटबॉल से और 31 खिलाड़ी अमेरिकी फुटबॉल से जुड़े हुए हैं.


भारत बोलेगा: जानकारी भी, समझदारी भी