इशरे का 40वां वर्षगांठ कार्यक्रम

हीटिंग, वेंटिलेशन, एयर कंडीशनिंग एवं रेफ्रिजरेशन (एचवीएसीआर) उद्योग से जुड़ी प्रमुख संस्था इशरे 9 दिसंबर को अपने 40वें वर्षगांठ में प्रवेश कर रही है.

ISHRAE 40 anniversary celebrations

इस अवसर पर इशरे विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे, फेसबुक व ज़ूम के माध्यम से 9 दिसंबर को अपना कार्यक्रम शाम 6 बजे से लाइव प्रसारित करेगा.

इशरे यानी इंडियन सोसाइटी ऑफ़ हीटिंग, रेफ्रिजरेटिंग एंड एयर कंडिशनिंग इंजीनियर्स एक ऐसी संस्था है जिससे देश के कोने-कोने से 28,000 से ज्यादा विशेषज्ञ और छात्र जुड़े हैं.

भारत के विभिन्न राज्यों में इशरे के 43 चैप्टर्स और सब-चैप्टर्स काम कर रहे हैं. इशरे का मुख्यालय दिल्ली में है जिसका नेतृत्व निर्वाचित अधिकारियों की एक टीम करती है.


इशरे के अब तक के सफ़र और आने वाले समय में होने वाले बदलावों की झलक


इशरे अध्यक्ष रिची मित्तल ने भारत बोलेगा को बताया कि संस्था के लिए यह एक बड़ा अवसर है. उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर को अपने समारोह के दौरान दिलचस्प जानकारियां साझा की जाएंगी.

इस विशेष कार्यक्रम में इशरे के वरिष्ठ सदस्यों के स्मरणोत्सव और उपाख्यान होंगे जिससे संस्था के 40 गौरवशाली वर्षों की भूमिका की जानकारी मिलेगी.

इस कार्यक्रम के चार सत्र करने की योजना बनाई गई है – द कारवां, द फ्लिप साइड, इशरे @ 40, और लाइफ बिगिन्स @ 40.

ISHRAE 40 anniversary


भारत बोलेगा: जानकारी भी, समझदारी भी