
कौन है जो सपनों में आया – संगीत जगत की एक ऐसी यात्रा जहां एक धुंधलका भी है. सुनें इस पॉडकास्ट में कौन है जो सपनों में आया गीत की कहानी, सुरभि की ज़ुबानी.
भारतीय संगीत में या यूं कहें कि हिंदी फिल्मों कई प्रसिद्ध गीत अंग्रेज़ी गीतों के नक़ल हैं. इसी गाने को लीजिए जिसे हम वर्षों से सुन रहे हैं.
इस पॉडकास्ट में सुरभि बता रही हैं कौन है जो सपनों में आया गाने के बारे में जिसे साल 1968 में झुक गया आसमान में फिल्माया गया था.
इसके गीतकार थे हसरत जयपुरी, जबकि गायक थे मोहम्मद रफी. संगीत दिया था शंकर जयकिशन ने.
