स्पेन कोरोना डायरी: पॉडकास्ट

कोरोनावायरस संक्रमण स्पेन में खतरनाक स्थिति तक पहुंच गया और इसी वजह से अधिकांश देशों की तरह यहां भी लॉकडाउन जारी है.

संक्रमण से बचने के लिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग अपना रहे हैं और घर में ही रह रहे हैं. बाहर निकलने पर भारी जुर्माने का भी डर है.

स्पेन से सुनें संदीप कौर का पॉडकास्ट. कुछ शहरों ने तो कोरोनावायरस के डर से खुद को दुनिया से ही अलग कर लिया है.

जी हां, भारत से लेकर स्पेन तक हर जगह लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करना पड़ रहा है.

आम तौर पर किसी जान पहचान वाले शख़्स से मिलने के बाद हम जो व्यवहार करते हैं, उसके उलट करना सीखना पड़ रहा है. उम्मीद है स्थिति जल्द ही नियंत्रण में आ जाएगी.


भारत बोलेगा: जानकारी भी, समझदारी भी