519 से बढ़कर 56,342 मामले

देश में गत 24 मार्च को जब पहली बार लॉकडाउन लागू किया गया था तब कोरोनावायरस कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 519 थी. लेकिन लॉकडाउन के तीसरे चरण के दौरान 8 मई को संक्रमित लोगों की संख्या 56,342 पहुंच चुकी है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 मार्च को रात आठ बजे घोषणा की थी कि रात 12 बजे से देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया जा रहा है जो 14 अप्रैल तक चलेगा.

जब पहला लॉकडाउन समाप्त हुआ तो देश में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 10,815 हो गए थे. 14 अप्रैल को लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाया गया, और तीन मई को यह संख्या 40,263 पहुंच गई थी.

इसके बाद आठ मई तक अब यह संख्या 56,342 पहुंच चुकी है. कहा जा सकता है कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण खौफनाक तरीके से बढ़ रहा है.

पहले लॉकडाउन की घोषणा तक देश में 519 मरीजों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इनमें नौ लोगों की मौत हुई थी.

पहला लॉकडाउन जब समाप्त हुआ तो कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 10,815 हो गए थे और 353 लोगों की मौत हो गई थी.

तीन मई को जब दूसरा लॉकडाउन समाप्त हुआ तो कोरोना से 1306 लोगों की मौत हो गई थी और देश के 32 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना 40,263 मामले आ चुके थे.

आठ मई को संक्रमितों की संख्या 56,342 पहुंच गई है और 50 हजार से अधिक मामलों वाले विश्व भर के देशों में भारत 14वें स्थान पर पहुंच गया है तथा 1886 लोगों की मौत हुई है.

दुनियाभर में कोरोना वायरस 2 लाख 69 हजार से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुला चुका है.

कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 17,974 पर पहुंच गई है जबकि गुजरात संक्रमितों की संख्या के मामलों में दूसरे स्थान पर बना हुआ है.

गुजरात में संक्रमितों की कुल संख्या 7012 हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यह संख्या 5980 पहुंच चुकी है.

राजस्थान में यह आंकड़ा 3427, तमिलनाडु में 5409, मध्य प्रदेश में 3352, उत्तर प्रदेश में  3071, तेलंगाना में 1123, केरल में 503, आंध्र प्रदेश में 1847, कर्नाटक में 705 और जम्मू-कश्मीर में 793 पहुंच चुका है.


भारत बोलेगा: जानकारी भी, समझदारी भी