13 दिन में 45677 मामले

लाइलाज वैश्विक महामारी कोरोना की शुरुआत चीन से हुई थी और मार्च महीने की शुरुआत में भारत में 500 से भी कम आंकड़े थे. लेकिन भारत में 18 मई को लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू होने से दो दिन पहले भारत ने चीन को पीछे छोड़ दिया है जो खतरे की घंटी है.

भारत में तीन मई को जब लॉकडाउन का दूसरा चरण समाप्त हुआ था तब देश में संक्रमितों की संख्या 40,263 थी और इसके 13 दिनों बाद यानी 16 मई को यह संख्या 85,940 हो गई है. भारत में मात्र 13 दिनों के अंदर कोरोना वायरस संक्रमण के 45677 मामले सामने आ चुके हैं.

लाइलाज वैश्विक महामारी कोरोना की शुरुआत चीन से हुई थी और मार्च महीने की शुरुआत में भारत में 500 से भी कम आंकड़े थे लेकिन भारत में 18 मई को लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू होने से दो दिन पहले भारत ने चीन को पीछे छोड़ दिया है जो खतरे की घंटी है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की हाई-लेवल मीटिंग को संबोधित करते हुए.

इसी के साथ दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा आबादी वाले देश भारत ने सबसे ज्यादा आबादी वाले देश चीन को पीछे छोड़ दिया है. भारत संक्रमण के सर्वाधिक आंकड़ों वाले देशों की सूची में 11वें स्थान पर भी पहुंच गया है.

website design and development by G Caffe branding agency

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3970 नए मामले सामने आए हैं और अब बस अगले ही दिन यानी 18 मई को लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू होगा. यह आशंका जताई जा रही है कि तब मामले तेजी से बढ़ सकते हैं यदि कुछ ढील दी जाती है.

चीन में हुबेई प्रांत के वुहान में दिसंबर 2019 के मध्य में कोरोना के संक्रमण का पहला मामला प्रकाश में आया था. तब कोई यह नहीं सोच सकता था कि कुछ महीने बाद ही कोरोना पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लेगा.

पाकिस्तान में कुल संक्रमितों की संख्या 38799 हो गई है जबकि 834 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसे वैश्विक महामारी घोषित किया जा चुका है. चीन में अब तक 84,038 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 4637 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2752 है.

दुनिया भर में कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या 45 लाख 42 हजार 752 पहुंच गई है जबकि कुल 3 लाख 7 हजार 696 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है.

सुपरपावर अमेरिका में संक्रमण के मामलों की संख्या 14,42,924 है और 87,493 की मौत हो चुकी है. रूस में अब तक 2,62,843 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 2418 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

फ्रांस में अब तक 1,78,994 लोग संक्रमित हुए हैं और 27529 मौतें हो चुकी है.
फ्रांस में अब तक 1,78,994 लोग संक्रमित हुए हैं और 27529 मौतें हो चुकी है.

इटली में इस महामारी के कारण अब तक 31610 लोगों की मौत हुई है और 2,23,885 लोग इससे संक्रमित हुए हैं. स्पेन में कोरोना से 230183 लोग संक्रमित है जबकि 27459 लोगों की मौत हो चुकी है. फ्रांस में अब तक 1,78,994 लोग संक्रमित हुए हैं और 27529 मौतें हो चुकी है.

जर्मनी में 173722 लोग संक्रमित हुए हैं और 7881 लोगों की मौत हुई है. ब्रिटेन में 236711 लोग प्रभावित हुए हैं और अब तक 33998 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है.

तुर्की में 146457 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4055 लोगों की मौत हो चुकी है. ईरान में 116635 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 6902 लोगों की इसके कारण मौत हुई है. पाकिस्तान में कुल संक्रमितों की संख्या 38799 हो गई है जबकि 834 लोगों की मौत हो चुकी है.


भारत बोलेगा: जानकारी भी, समझदारी भी