सुनें राग चारुकेशी पर आधारित बॉलीवुड के पांच प्रसिद्ध गाने

हमें संगीत आकर्षित करता है. संगीत में कई विधाएं जो शामिल हैं – गीत ग़ज़ल, भजन और हर तरह के गाने.

ये गाने राग-आधारित होते हैं. यही राग हिंदी सिनेमा जगत यानी बॉलीवुड में कैसे उतर कर आए, इसी विषय पर भारत बोलेगा एक सीरीज़ चला रहा है.

इस भाग में सुनें राग चारुकेशी (Raag Charukeshi) पर आधारित पांच गाने जो बॉलीवुड से हम ले रहे हैं, और इसकी जानकारी हमें दे रहे हैं गायक-गीतकार-संगीतकार शिवम् कुमार शिवाय.

सुरभि के इस पॉडकास्ट में आप जानेंगे कि राग चारुकेशी कितना खूबसूरत राग है. सुनें सुनाएं और अपने विचार हमें mail@bharatbolega.com पर मेल करें.

राग शिवरंजनी (Raag Shivranjani) पर आधारित गानों पर सुरभि द्वारा रिकॉर्ड किया गया पहला भाग यहां क्लिक कर सुना जा सकता है.  


भारत बोलेगा: जानकारी भी, समझदारी भी