
साल 1999 में रिलीज़ हुई फ़िल्म मन ने खूब नाम कमाया, भले ही मोटी कमाई नहीं हो पाई. फ़िल्म में आमिर खान और मनीषा कोइराला के रोल को भी सराहा गया.
लेकिन, मन फ़िल्म के सभी गाने किसी न किसी वजह से गले से नहीं उतरते क्योंकि ऐसा लगता है कि संगीतकार ने दर्शकों के साथ न्याय नहीं किया.
इलज़ाम है कि मन के सभी गाने और संगीत चोरी के थे. सुनें सुरभि का यह पॉडकास्ट और खुद ही फैसला करें.