ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं

राज कंवर द्वारा निर्देशित फिल्म दीवाना (Deewana) साल 1992 में रिलीज़ हुई थी. यह फिल्म इसलिए भी विख्यात है क्योंकि यह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बड़े परदे पर पहली फिल्म थी.

शाहरुख के साथ इस फिल्म में दिव्या भारती (Divya Bharti) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) मुख्य भूमिका निभाते दिखे. हालांकि शाहरुख़ द्वारा साइन करने वाली सर्वप्रथम फिल्म, दिव्या भारती के साथ ही, हेमा मालिनी (Hema Malini) द्वारा निर्देशित दिल आशना (Dil Aashna) थी, किंतु बड़े परदे पर दीवाना पहले रिलीज़ हुई थी.

दीवाना कहानी थी एक गायक रवि (ऋषि कपूर) की जो काजल (दिव्या भारती) नाम की युवती को दिल दे बैठता है और उससे विवाह कर एक नई दुनिया में प्रवेश करता है. कहानी में उथल पुथल तब होती है जब रवि के चाचा और चचेरे भाई दौलत के लिए रवि का क़त्ल कर देते हैं.

Deewana film poster

शोक में डूबी काजल को रवि की मां नए शहर ले जाती है और वहां काजल की मुलाकात होती है राजा (शाह रुख खान) से. राजा से शादी कर काजल आगे बढ़ती ही है कि रवि की पुनर्वापसी होती है.

मिलना, बिछड़ना और मौत के मुंह से लौटना, ये सब तत्व भले ही फिल्म में सामान्य हों, किंतु फिल्म के बेहतरीन संगीत और प्रदर्शन ने फिल्म में चार चांद लगा दिए. इस फिल्म का सबसे ख़ूबसूरत अंश है दिव्या भारती की अदाकारी.

इस फिल्म के लिए नदीम श्रवण (Nadeem Shrawan) को फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ संगीत का पुरस्कार दिया गया था और फिल्म के गाने, सोचेंगे तुम्हे प्यार करें या नहीं के लिए कुमार सानू (Kumar Sanu) को फिल्मफेयर (Filmfare) सर्वश्रेष्ठ गायक के पुरस्कार से नवाज़ा गया. 

यह फिल्म साल 1992 की फिल्म बेटा (Beta) के बाद सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म (film) थी.


भारत बोलेगा: जानकारी भी, समझदारी भी