विराट ने इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले कहा था कि विश्व कप में दबाव को झेलने वाला ही चैंपियन बनेगा. विराट पर सवा सौ करोड़ भारतीयों की उम्मीदों का दबाव होगा और इस दबाव से वह कैसे निपटते हैं और कैसे भारत को विश्व कप दिलाते हैं, यही बात उन्हें महान बनाएगी.