Site icon भारत बोलेगा

1999 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘मन’ के सभी गाने चोरी के थे

सुनें सुनाएं सुरभि के पॉडकास्ट

साल 1999 में रिलीज़ हुई फ़िल्म मन (Mann) ने खूब नाम कमाया, भले ही मोटी कमाई नहीं हो पाई. फ़िल्म में आमिर खान (Aamir Khan) और मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) के रोल को भी सराहा गया.

लेकिन, मन फ़िल्म के सभी गाने किसी न किसी वजह से गले से नहीं उतरते क्योंकि ऐसा लगता है कि संगीतकार ने दर्शकों के साथ न्याय नहीं किया.

इलज़ाम है कि मन के सभी गाने और संगीत चोरी के थे. सुनें सुरभि का यह पॉडकास्ट और खुद ही फैसला करें.


भारत बोलेगा: जानकारी भी, समझदारी भी
Exit mobile version