Site icon भारत बोलेगा

आयरलैंड कोरोना डायरी: पॉडकास्ट

कोरोनावायरस से आयरलैंड जूझ रहा है. काफी संख्या में लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं. सुनें राजधानी डब्लिन से आलोक अनंत का पॉडकास्ट.

कोरोनावायरस से आयरलैंड जूझ रहा है. आयरलैंड में कोरोना संक्रमित लोगों को पहले फोन पर सलाह दी जा रही है ताकि इस महामारी का संक्रमण कम से कम हो.

फिर भी काफी संख्या में लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं. सुनें राजधानी डब्लिन से आलोक अनंत का पॉडकास्ट.

आपको बता दें कि आयरलैंड के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री लियो वरदकर पेशे से डॉक्टर हैं और देश में कोरोनावायरस संकट के बीच उन्होंने डॉक्टर की अपनी भूमिका में लौटने का निश्चिय किया है.


भारत बोलेगा: जानकारी भी, समझदारी भी
Exit mobile version