Site icon भारत बोलेगा

चमचमाते मोबाइल का फैशन

स्मार्टफोन फैशन

एक अच्छा मोबाइल हाथ में होना आजकल एक फैशन स्टेटमेंट से कम नहीं है. जितना नया मोबाइल फोन उतना फैशन का साथ. अब सिर्फ बड़ी कमाई करने वाले के पास ही लेटेस्ट मोबाइल फोन नहीं है. ज़माना बिलकुल बदल गया है. जेब में पैसे हों न हों, लोग एक बढ़िया मोबाइल फ़ोन ज़रूर खरीद ले रहे हैं.

इसे इएमआई की सुविधा कहें या लोगों को अपने शौक पूरा करने की इच्छाशक्ति, फैशन में हर कोई रहना चाहता है. जहां नज़र दौड़ाएं वहां एक स्मार्ट फोन या टिप टॉप मोबाइल चमक रहा होता है, चाहे उसे खरीदने में जेब में बड़ा छेद ही क्यों न हो गया हो.

टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ना ज़रूरी है. अब तो मोबाइल फोन चूंकि फैशन स्टेटमेंट बन गया है इसलिए फैशन के साथ रहना रहना हर कोई चाह रहा है. आप अगर पेरेंट्स हैं तो बस थोड़ा ध्यान यह रखना ज़रूरी है कि अपने बच्चों को शुरुआत में बहुत महंगे फोन देने से बचें.

देखा जा रहा है कि यूथ को आकर्षित करने के उद्देश्य से मोबाइल कंपनियां अंधाधुंध पैसे खर्च कर अनेक टीवी शो और क्रिकेट मैच स्पांसर कर रही हैं. साथ ही पश्चिम की तरह भारत में भी रोज़ाना नए-नए मोबाइल फोन कवर व केस धूम मचा रहे हैं.


भारत बोलेगा: जानकारी भी, समझदारी भी
Exit mobile version