Site icon भारत बोलेगा

उमा देवी से टुनटुन का सफ़र

Surbhi podcasts on Bharat Bolega

फ़िल्में हम सब देखते हैं और कई कलाकारों से जुड़ाव भी हो जाता है. पर कभी-कभी उनके नाम से हम वाक़िफ़ नहीं होते.

सुरभि का यह पॉडकास्ट आपको बताएगा कि अफ़साना लिख रही हूं (Afsana Likh Rahi Hoon) को गाने वाली हास्य कलाकार कौन थीं.

आपको ये भी बता दें कि इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए हम आपको गोल्डन दौर के ऐसे ही कलाकारों से रूबरू करवाते रहेंगे.

इस पॉडकास्ट के माध्यम से हम कुछ खास बातें आपसे शेयर कर रहे हैं जिन्हें आप दोस्तों-रिश्तेदारों से भी शेयर करें.

उन्हें भी बताएं ताकि वे भी भारत बोलेगा पर सुन सकें उमा देवी (Uma Devi) यानि टुनटुन (Tun Tun) से जुड़ी रोचक जानकारी, सुरभि के साथ.


भारत बोलेगा: जानकारी भी, समझदारी भी
Exit mobile version