Site icon भारत बोलेगा

आज मैं एक बेहतर मां और पत्नी हूं

मैं सुचिती हूं. सुचिती चटर्जी (Suchity Chatterjee). एक छोटे से शहर में पैदा हुई. ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद सपनों का पीछा करते-करते दिल्ली पहुंच गई. वह मेरे जीवन का ऐसा मोड़ था, जिसने मुझे एक अंतर्मुखी, भावनात्मक और शर्मीली लड़की से मजबूत इंसान बना दिया.

दिल्ली में मैंने ह्यूमन रिसोर्सेज में पोस्ट ग्रेजुएशन किया जब मुझे एक शीर्ष की रिक्रूटमेंट एजेंसी में रिक्रूटमेंट मैनेजर की नौकरी मिली. साल 2008 में मेरी शादी हुई और मैंने जिम्मेदारियों से भरी ज़िन्दगी में कदम रखा.

मैं अपने माता-पिता की अकेली संतान हूं, और एक जॉइंट फैमिली में बड़ी हुई हूं. मेरे घर में मुझे कभी भी खाना बनाने का मौका नहीं मिला, और जब शादी हुई तो सभी के मन में यही प्रश्न था कि मेरी पहली रसोई क्या होगी? क्या मैं पूरे परिवार के लिए हलवा बना पाऊंगी?

मुझे एहसास हुआ कि मुझे खाना पकाना सीखना चाहिए, इसलिए नहीं कि हर महिला को खाना बनाना आना चाहिए, लेकिन इसलिए कि मैं वास्तव में अपने पति के लिए खाना बनाना चाहती थी. मुझे पता चला कि वह भारतीय खाना और घर का खाना बहुत पसंद करते हैं.

शादी के कुछ महीनों के बाद, हम अमेरिका आ गए और फिर मैंने पूरी रफ्तार से खाना पकाना शुरू कर दिया, क्योंकि मुझे पूरे दिन और कुछ नहीं करना था.

उसी समय मुझे पहली बार यूट्यूब की दुनिया की विशालता का पता चला. खाना बनाने से लेकर बेहतरीन शेफ के चैनल देखते हुए मैंने खाना पकाने की कई विधियां सीखीं.

मैंने महसूस किया कि मैं सिर्फ जीवित रहने के लिए खाना नहीं पका रही थी बल्कि मेरे जीवन में एक बड़ा बदलाव आ चुका था. मैंने खाना पकाने का मजा लेना शुरू कर दिया था. मैं हर दिन नए व्यंजनों का प्रयोग कर रही थी.

तभी मेरा जीवन बदल गया. ईश्वर की कृपा से मैं दो बच्चों की मां बन चुकी थी. फिर, 2014 में हम कनाडा चले आए. मैं अपने दैनिक दिनचर्या में व्यस्त हो गई. नए वातावरण में मैंने खुद को स्थिर किया. नई संस्कृति और व्यस्त जीवन शैली में मुझे मेरे सपनों पर काम करने के लिए समय ही नहीं मिला.

अचानक कुछ महीने पहले, यूट्यूब में अपनी बेटी के लिए कुछ एजुकेशनल ट्यूटोरियल यानी शैक्षिक वीडियो सर्फ करते हुए, मुझे कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिले जिन्हें लाइफस्टाइल वीडियो की श्रेणी में रखा गया था.

मैंने उन्हें देखना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे मुझे यह एहसास हुआ कि मैं हमेशा यही करना चाहती थी, जो मैं उन वीडियो में देख रही थी. उन सभी वीडियो में मुझे बहुत क्रिएटिविटी, रचनात्मकता दिखी.

जब मैंने यह अध्ययन शुरू किया कि यूट्यूब कैसे काम करता है और एक नया चैनल शुरू करने के लिए हमें क्या करना चाहिए, तो और अधिक दिलचस्पी आ गई.

जब मैंने अपने पति को अपने नए जुनून के बारे में बताया और कहा कि मैंने यूट्यूब पर कुछ जीवनशैली से जुड़े वीडियो देखे हैं और मैं अपना ही एक चैनल शुरू करना चाहती हूं, तो उन्होंने हंसने या मजाक करने के बजाय मेरा पूरा समर्थन किया, और इस तरह हैप्पी होम हैप्पी लाइफ साकार हुआ.

आज मेरे चैनल पर लाइफस्टाइल (Lifestyle) से जुड़े बहुत सारे नुस्खे उपलब्ध हैं, व्लौग्स (Vlogs) हैं, स्वस्थ भोजन की रेसिपी (Recipe) से लेकर वयस्कों और बच्चों दोनों के लिए ही खाने पकाने के वीडियो (Video) हैं. डू इट योरसेल्फ यानी डी.आई.वाई. (DIY).

वीडियो देखकर आप अपने घर की सुंदर सजावट की टिप्स ले सकते हैं. साथ ही बच्चों और मातृत्व के बारे में सब कुछ जान सकते हैं. इस कड़ी में अपने वीडियो खुद एडिट करना मुझे बहुत पसंद आ रहा है.

मैंने जितना ज्यादा सीखा, उतना ही ज्यादा मजा आता गया. शुरू-शुरू में बहुत कम ही लोग मेरे चैनल (YouTube Channel) पर वीडियो देखने आते थे, यहां तक कि मैं निराश सी होने लगी थी.

लेकिन, धीरे-धीरे मेरे वीडियो पसंद किए जाने लगे और मेरे चैनल को लोग सब्सक्राइब भी करने लगे. लोगों के कमेंट्स से भी मैंने बहुत कुछ सीखा.

इस घड़ी में मेरे पति, मेरे माता-पिता और मेरे कुछ प्यारे दोस्तों ने मेरी बहुत मदद की, जिससे मुझे एक के बाद एक वीडियो बनाकर अपने चैनल पर डालने के लिए प्रेरणा मिलती रही.


भारत बोलेगा: जानकारी भी, समझदारी भी
Exit mobile version