Site icon भारत बोलेगा

फैशन में हटके नज़र आएं

जरा हटकर फैशन

फैशन समय के साथ बदलता रहता है. अगर दुनिया से कदम से कदम मिलाकर चलना है तो फैशन में रहें और अपने आप को अप-टू-डेट और टिप-टॉप रखें.

इस मौसम में हमने देखे महिलाओं के कुछ नए लिबास और नए स्टाइल. अभी प्लाज्जो, कुलौट और ढीली पैन्ट्स की ज़ोरदार फैशन वेव चल रही है.

कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियां अपने नए फैशन की नुमाइश हर दूसरे दिन करतीं हैं. जीन्स और क्रॉप टॉप्स या शॉर्ट्स के साथ टीशर्ट पहनना पसंद कर रही हैं.

स्प्रिंग कलेक्शन में ऑरेंज, मस्टर्ड, सफ़ेद और काला रंग सबसे ज्यादा चल रहा है और पस्टेल रंगों को भी पसंद किया जा रहा है.

लंबे कुर्ते जो आपके घुटनों के नीचे तक आते हैं और साथ में नीचे ढीले और चौड़े पौंचे वाले पजामा या पैन्ट्स जिन्हें कुलौटस कहते हैं, आजकल सब तरफ देखने को मिल रहे हैं. ऐसे ही प्लाज्जो के साथ क्रॉप टॉप्स भी फैशन मे है. यूं कहें तो ढीले कपड़े पहनना पसंद किया जा रहा है. कसे हुए टॉप और पैन्ट्स अब नहीं चल रहे.

19 वीं सदी की शुरुआत में ये कुलौट्स और प्लाज्जो पैन्ट्स का चलन शुरू हुआ था और वह इसलिए कि उस ज़माने में महिलाओं को घुड़सवारी करने में आसानी हो और स्कर्ट जैसी लुक भी आए. पुराने फैशन लौट-लौट कर हमेशा आते हैं और आगे भी आते रहेंगे.

अपने आप को फैशन के साथ ले कर चलिए और हमेशा ज़रा हटके नज़र आइए.


भारत बोलेगा: जानकारी भी, समझदारी भी
Exit mobile version