Site icon भारत बोलेगा

किस्मत बाई अदिति का ज्योतिष शास्त्र

भारतीय वैदिक ज्योतिष, सितारों और ग्रहों का अध्ययन (astrology) करने में अदिति ने कई साल बिताए हैं. उन्हें इस विद्या का दो दशकों का अनुभव है. भारत बोलेगा ने उनसे बातचीत में जानना चाहा कि किसी व्यक्ति के शारीरिक, वित्तीय, मानसिक और अन्य पहलुओं पर इस विद्या का क्या असर होता है.

ज्योतिष शास्त्र कैसे मदद कर सकता है?
एक पूर्ण जीवन जीने के लिए ज्योतिष एक शानदार रास्ता हो सकता है. एक भरोसेमंद मार्गदर्शक की सहायता से इस विज्ञान का अगर सही रूप से उपयोग किया जाए तो हर व्यक्ति को किसी भी परिस्थिति में उल्लेखनीय रूप से सुधार करने की क्षमता मिल सकती है.

यह निर्णय आप कैसे लेती हैं कि किस व्यक्ति को क्या उपचार बताना है?  
किसी व्यक्ति के अतीत, वर्तमान और भविष्य के बारे में सटीक भविष्यवाणियों करने में मैं सक्षम हूं. साथ ही उपचार और समाधान भी प्रदान करती हूं. इसके लिए ज्योतिष शास्त्र और न्यूमरोलॉजी दोनों का प्रासंगिक संयोजन करना होता है जिसकी मदद से ये तय कर पाती हूं कि किसी समस्या का क्या समाधान हो सकता है.

अपने ज्योतिष सेशन में आप किन बातों का ध्यान रखती हैं?
हर व्यक्ति को एक दयालु और मानवीय दृष्टिकोण से देखना जरूरी है. किसी व्यक्ति की समस्या की समझ मुख्यतः उसकी जन्म कुंडली से होती है जिसे उसकी जन्म तिथि और जन्म स्थान के आधार पर बनाया जाता है. फिर, इनट्यूशन यांनी अंतर्ज्ञान से भविष्यवाणियों को मजबूत बनाया जा सकता है जिससे आने वाली चुनौतियों के समाधान की खोज शुरू होती है.  

आप पत्रकार से एस्ट्रोलोजर कैसे बन गईं?
मैंने एक पत्रकार के रूप में अपनी यात्रा शुरू नहीं की थी, मैंने पत्रकारिता की सिर्फ पढाई की थी. शादी हुई और बच्चे हुए तो मैंने अपना फैमिली बिज़नेस ज्वाइन कर लिया. वहीं मेरी मुलाकात एक ज्योतिष से हुई जिनसे मैंने ये विद्या सीखी और फिर उसका गहन अध्ययन किया. यह रोमांचकारी कार्य है. मैं गुड़गांव में रहती हूं, मगर मेरे क्लाइंट्स विश्वभर में हैं जिन्हें मैं फोन पर भी परामर्श देती हूं.

अपने फेसबुक पेज ‘किस्मत बाई अदिति’ के बारे में कुछ बताएं.

मार्च 2017 में मैंने किस्मत बाई अदिति (Kismet by Aditti) नाम से एक फेसबुक ग्रुप की शुरुआत की जब 800 सदस्य इससे जुड़े. आज करीब 31,000 लोग मुझसे जुड़ गए हैं. मैं दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक ज्योतिष भविष्यवाणियां तथा टैरो मार्गदर्शन भी करती हूं. इसके अलावा, नियमित रूप से लाइव सेशंस भी होते हैं, जिसमें मैं सामान्य रुचि के विभिन्न विषयों को संबोधित करने की कोशिश करती हूं, जिसमें आत्म विकास व सकारात्मक सोच शामिल हैं.

आप फूड समीक्षा भी करती हैं…

जी हां. मैंने नीता मेहता क्लासेज से शेफ ट्रेनिंग ली है क्योंकि कम उम्र से ही पाक कला में रूचि रही है. ‘द आर्ट किचन’ के नाम से मेरा कैटरिंग का व्यवसाय भी है, और फूड समीक्षा फेसबुक पेज ‘रिव्युज़ बाय अदिति’ पर करती हूं.


भारत बोलेगा: जानकारी भी, समझदारी भी
Exit mobile version