Site icon भारत बोलेगा

लॉकडाउन का चौथा चरण

अब 18 मई से इसे चौथे चरण के रूप में बदला जाएगा. लेकिन, लॉकडाउन 4 पूरी तरह नए रंग रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा.

वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण देश में 17 मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है. अब 18 मई से इसे चौथे चरण के रूप में बदला जाएगा. लेकिन, लॉकडाउन 4 पूरी तरह नए रंग रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 मई को देश को अपने संबोधन में चौथे लॉकडाउन की घोषणा कर दी. उन्होंने बताया कि चौथा चरण कैसा होगा, इसका पता 18 मई को चलेगा.

मोदी ने कहा कि राज्यों से हमें जो सुझाव मिल रहे हैं, उनके आधार पर लॉकडाउन 4 से जुड़ी जानकारी भी 18 मई से पहले दी जाएगी. “मुझे पूरा भरोसा है कि नियमों का पालन करते हुए, हम कोरोना से लड़ेंगे भी और आगे भी बढ़ेंगे.”

मोदी: हमें आपदा को अवसर में बदलना है

प्रधानमंत्री के अनुसार उन्हें सभी एक्सपर्ट्स व साइंटिस्ट बताते हैं कि कोरोना लंबे समय तक हमारे जीवन का हिस्सा बना रहेगा. लेकिन, साथ ही हम ऐसा भी नहीं होने दे सकते कि हमारी जिंदगी सिर्फ कोरोना के इर्द-गिर्द ही सिमटकर रह जाए.

हम मास्क पहनेंगे, दो गज की दूरी का पालन करेंगे लेकिन अपने लक्ष्यों को दूर नहीं होने देंगे.

भारत में भी लोगों ने अपने स्वजन खोए हैं

मोदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से मुकाबला करते हुए दुनिया को अब चार महीने से ज्यादा हो रहे हैं. इस दौरान तमाम देशों के 42 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. पौने तीन लाख से ज्यादा लोगों की दुखद मृत्यु हुई है.

अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि एक वायरस ने दुनिया को तहस-नहस कर दिया है. विश्व भर में करोड़ों जिंदगियां संकट का सामना कर रही हैं.

मोदी: हमें आत्मनिर्भर भारत बनाना है

प्रधानमंत्री ने कहा कि सारी दुनिया, जिंदगी बचाने की जंग में जुटी है. “हमने ऐसा संकट न देखा है,न ही सुना है. निश्चित तौर पर मानव जाति के लिए ये सब कुछ अकल्पनीय है, ये संकट अभूतपूर्व है. लेकिन थकना, हारना, टूटना-बिखरना मानव को मंजूर नहीं है.”

उन्होंने कहा कि सतर्क रहते हुए, ऐसी जंग के सभी नियमों का पालन करते हुए अब हमें बचना भी है और आगे भी बढ़ना है. “आज जब दुनिया संकट में है, तब हमें अपना संकल्प और मजबूत करना होगा. हमारा संकल्प इस संकट से भी विराट होगा.”


भारत बोलेगा: जानकारी भी, समझदारी भी
Exit mobile version