Site icon भारत बोलेगा

सुनें राग शिवरंजनी पर आधारित बॉलीवुड के पांच प्रसिद्ध गाने

Bharat Bolega Podcast on Raag based songs

संगीत यानि स्वर व सुर. यह हमारे जीवन में परिवर्तन लाता है. हमें संगीत आकर्षित करता है. संगीत में कई विधाएं शामिल हैं जैसे गीत, ग़ज़ल, भजन और हर तरह के गाने. ये गाने राग-आधारित होते हैं. यही राग बॉलीवुड में कैसे उतर कर आए, यह सीरीज़ आपको भारत बोलेगा पर सुनने को मिलेगी.

इस पॉडकास्ट में सुनें राग शिवरंजनी पर आधारित पांच गाने जो बॉलीवुड से हमने लिया है. इसकी जानकारी आपको गायक-गीतकार-संगीतकार शिवम् कुमार शिवाय से भी मिलेगी.

http://bharatbolega.com/wp-content/uploads/2020/04/Raag-Shivranjani-podcast-by-surbhi-for-Bhart-Bolega.mp3

राग शिवरंजनी एक खूबसूरत राग है. इसे फिल्म संगीत में काफी इस्तेमाल किया गया है. इस राग पर ही आधारित हैं प्रचलित गाने – मेरा नाम जोकर फ़िल्म से ‘जाने कहां गए वो दिन’, अंजाना से ‘रिमझिम के गीत सावन गाए’, सूरज से ‘बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है’, एक दूजे के लिए से ‘तेरे मेरे बीच में कैसा है बंधन’ और दिलवाले फ़िल्म से ‘जीता था जिसके लिए’.


आप इस पॉडकास्ट को डाउनलोड कर कभी भी ऑफलाइन भी सुन सकते हैं. शेयर कर सकते हैं.


भारत बोलेगा: जानकारी भी, समझदारी भी
Exit mobile version