Site icon भारत बोलेगा

13 रीजन्स व्हाई वेब सिरीज़

13-Reasons-Why-poster

ब्रायन यॉर्की द्वारा निर्देशित 13 रीजन्स व्हाई एक अमेरिकी नाटक-रहस्य वेब सिरीज़ है, जो दस साल पहले जे आशेर द्वारा लिखे गए उपन्यास पर आधारित है.

यह शो हाई स्कूल के एक छात्र क्ले जेन्सेन के इर्द गिर्द घूमता है जिसमें क्ले अपनी मृत दोस्त हैन्ना बेकर द्वारा रिकॉर्ड किए गए कैसेट टेप्स को सुनता है.

इन टेप्स में हैन्ना अपनी आत्महत्या का विवरण करते हुए उन 13 कारणों का उल्लेख करती है जिसकी वजह से उसने अपना जीवन समाप्त कर दिया.

इस सीरीज के पहले सीजन में 13 एपिसोड हैं.

यह कहानी एक हाई स्कूल की लड़की हैन्ना की रोजमर्रा की ज़िन्दगी पर प्रकाश डालते हुए दर्शाती है कि कैसे छोटी-छोटी कड़ियों से जुड़कर एक ऐसी भारी ज़ंजीर तैयार हो जाती है जो आपकी ज़िन्दगी पर बोझ बन जाती है.

कई पह्लुओं में से दो पर गौर फरमाएं तो पाएंगे कि जहां ये शो एक तरफ सामाजिक व्यवहार की शिक्षा दे रहा है, वहीं दूसरी ओर नई पीढ़ी को भ्रमित भी कर रहा है. लोग खुद को हैन्ना के कैरेक्टर से जोड़ने लगे हैं.


भारत बोलेगा: जानकारी भी, समझदारी भी
Exit mobile version