ट्रेन यात्रा और बॉलीवुड के सदाबहार फ़िल्मी गाने – एपिसोड 5

इस पॉडकास्ट में सुनें फ़िल्म ‘द ट्रेन’ (The Train) के गानों के बारे में और साथ ही पाएं ढेर सारी जानकारी फ़िल्म ‘प्रेम पुजारी’ (Prem Pujari) और ‘अजनबी’ (Ajnabi) की.

आपको रेल और बॉलीवुड की श्रृंखला में हमारी होस्ट सुरभि ने ये बता ही दिया है कि ट्रेन परिसर में फिल्माएं गए गाने हिंदी सिनेमा का एक खास हिस्सा हैं.

इस सफ़र में बात द ट्रेन फ़िल्म की जो सन 1970 में बनी हिंदी भाषा की थ्रिलर फिल्म है. इसमें  राजेश खन्ना और नंदा ने अभिनय किया और यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट थी.

आपको बता दें कि राजेश खन्ना की 17 लगातार हिट फिल्मों में गिना जाता है फ़िल्म The Train को. फिल्म में लता मंगेशकर द्वारा गाया गया सदाबहार गीत किस लिए मैंने प्यार किया और मोहम्मद रफी द्वारा गाया गया गुलाबी आंखें आज भी बेहद प्रसिद्ध है..

इसी के साथ आप सुनेंगे प्रेम पुजारी फ़िल्म के गीतों के बारे में. शोखियों में घोला जाए या रंगीला रे, या फिर फूलों के रंग से – ये वो गाने हैं जो सदाबहार हैं.

और हम बात करेंगे 1974 की बॉलीवुड फ़िल्म अजनबी की भी. इस फिल्म में राजेश खन्ना और जीनत अमान मुख्य भूमिका में नज़र आए.

फ़िल्म अजनबी में हम दोनों दो प्रेमी गीत करीब चार मिनट से अधिक का है और ये पहला गीत है जिसे पूरी तरह से रेल गाड़ी के ऊपर फिल्माया गया.


भारत बोलेगा: जानकारी भी, समझदारी भी